Education

निपुण एसेसमेंट मे परतावल क्षेत्र का प्राथमिक स्कूल सिसवा मुंशी मिला फिसड्डी,प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित समस्त शिक्षको का वेतन बाधित

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा डीएलएड प्रशिक्षुओ द्वारा निपुण एसेसमेंट कराया गया।जिलाधिकारी ने सर्वाधिक निपुण बच्चो वाले स्कूल के शिक्षको को पुरस्कृत करने व न्यूनतम निपुण बच्चो वाले स्कूल के शिक्षको का वेतन बाधित करने का आदेश दिया गया।बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा डीएलएड प्रशिक्षुओ के एसेसमेंट मे परतावल क्षेत्र का प्राथमिक विद्यालय करनौती मे 81प्रणिशत बच्चे निपुण मिले जबकि प्राथमिक विद्यालय सिसवा मुंशी मे 12प्रतिशत निपुण बच्चे पाए गये।जिस पर बीईओ परतावल ने प्राथमिक विद्यालय करनौती के प्रधानाध्यापक शिवकुमार पांडेय सहित समस्त स्टाफ को पुरस्कृत व प्राथमिक विद्यालय सिसवा मुंशी के प्रभारी प्रधानाध्यापिका निमिषा पटेल सहित समस्त ्स्टाफ का वेतन बाधित करने की संतुति कर बीएसए को पत्र प्रेषित किया।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- छितौना में बिना मान्यता संचालित निजी स्कूल पर गिरी गाज, खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कराई तालाबंदी